रामसनेहीघाट/बाराबंकी। जनता से किये गये वादों को पूरा करना ही मेरा धर्म व कर्तव्य है आशा ही नही अपितु पूर्ण विष्वास है कि अब क्षेत्र के लोगो को आवागमन की दिक्कत उठानी नही पड़ेगी ।
यह उद् गार आज क्षेत्र में जिला पंचायत द्वारा निर्मित शाहपुर सम्पर्क मार्ग से मुरारपुर तक बनी डामर रोड के उद्धाटन के मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुमलता वर्मा ने कही ।
उन्होने कहा कि 2015 के चुनाव में मैंने जो वादा जनता से किया था उसे पूरा करना ही मेरा धर्म है , यह मेरा केवल राजनैतिक क्षेत्र ही नही बल्कि मेरा घर है, यहाँ का हर सुख - दुख मेरा अपना है और मै अपने इस क्षेत्र में जो भी कमियां महसूस करती हूँ उसे पूरा करना मेरा कर्तव्य है । आप सभी मेरा इसी तरह से मार्गदर्शन करते रहें । उन्होंने कहा कि विकास के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है आवागमन के लिए सड़क जब सड़क मार्ग होगा तभी गांवों का विकास सम्भव है ।आप सभी के सहयोग से मेरे द्वारा दर्जनों सड़क सम्पर्क मार्गी का निर्माण कार्य कराया है जिसके कारण गांववासियों को अब आवागमन की दिक्कत नही है।
इस मौके पर उनके साथ उनके प्रतिनिधि जवाहर लाल वर्मा, अंकित सिंह, अमरेश सिंह, कल्पनाथ सिंह, शिवशंकर तिवारी, सुक्खू प्रधान, रामफेर प्रधान, राधेश्याम यादव, फूलचन्द्र बी०डी०सी०, रामू मिस्त्री, मधुकर तिवारी, नन्हा वर्मा, सोनू वर्मा, बब्लू सिंह, शिवकुमार सिंह, अमित गुप्ता, दिनेशचन्द्र, अमन वर्मा, नयन वर्मा, सुभाष वर्मा, टंटू वर्मा आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
विज्ञापन:-