जनता दर्पण (संवाददाता)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने कार्य (ड्यूटी) के प्रति समर्पण का परिचय देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। आज यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने गोमती नगर स्थित प्रशासनिक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में विशिष्ट सेवाएं प्रदाने करने हेतु सुश्री गौरी पाठक, महिला सुरक्षा गार्ड, जी4एस, श्री हरि दर्शन सिंह, टिकट ऑपरेटिंग मशीन (टीओएम) ऑपरेटर और श्रीमती रत्ना, हाउसकीपिंग स्टाफ, बीवीजी को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और यूपीएमआरसी की ओर से आभार व्यक्त किया।
1 अक्टूबर 2020 को चारबाग मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात महिला सुरक्षा गार्ड सुश्री गौरी पाठक को महिला प्रसाधन में एक लावारिस घड़ी पड़ी मिली। यह जानते हुए भी कि प्रसाधन में किसी प्रकार का कोई सीसीटीवी कवरेज नहीं है, महिला गार्ड ने अपनी ईमानदारी और निष्ठा का प्रदर्शन करते हुए उस घड़ी को स्टेशन कंट्रोलर को सुपुर्द कर दिया। बाद में उस घड़ी को उसके सहीं मालिक तक पहुंचा दिया गया।
ऐसी ही दूसरी घटना 20 अक्टूबर 2020 को भी देखने को मिली जब श्री हरि दर्शन सिंह, टीओएम ऑपरेटर को सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान एक सोने की अंगूठी पड़ी मिली। तत्पश्चात उन्होंने उस अंगूठी को ऑन ड्यूटी स्टेशन कंट्रोलर को जमा कराया। जिसके बाद उस अंगूठी को भी उसके सही मालिक तक पहुंचा दिया गया। इसके अलावा हाउसकीपिंग कर्मचारी श्रीमती रत्ना को कोविड-19 महामारी के मौजूदा दौर में मेट्रो परिसर को स्वच्छ बनाए रखने और उसकी सुरक्षा में असाधारण योगदान देने हेतु पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मेट्रो कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने कहा, “कोविड-19 महामारी के इस दौर में भी मेट्रो के सभी कर्मचारियों ने निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कीं और मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा एवं स्वच्छता सुनिश्चित की। मेट्रो कर्मियों ने संक्रमण एवं अनिश्चितताओं के इस दौर में भी दायित्व निर्वहन के नए मानक गढ़े हैं और यह यूपीएमआरसी के लिए गर्व की बात है। मैं यूपीएमआरसी की ओर से सभी मेट्रो कर्मियों का आभार व्यक्त करता हूं।