उत्तर प्रदेश जर्निलिस्ट एसोसिएशन एवं उन्ना (न्यूज एजेंसी) ने किया, अपर जिला सूचना अधिकारी का सम्मान


आशीष वर्मा जिला संवाददाता


जनता दर्पण/बाराबंकी : उत्तर प्रदेश जर्निलिस्ट एसोसिएशन,बाराबंकी (उपजा) संगठन तहसील नवाबगंज के अध्यक्ष आशीष वर्मा और उन्ना न्यूज एजेंसी के सह संपादक सुनील कुमार ने अपर जिला सूचना अधिकारी बाराबंकी सुश्री आरती वर्मा और कम्प्यूटर आपरेटर उषा यादव को जिला सूचना कार्यालय जाकर कोरोना योद्धा का प्रमाणपत्र देकर  सम्मानित किया। अपने मिलनसार स्वभाव के कारण अपने विभाग और पत्रकारों में लोकप्रिय आरती वर्मा के कोरोना काल मे सभी पत्रकारों से बेहतर संवाद स्थापित रखने के लिये उन्हें  कोरोना योद्धा सम्मान के लिये चुना गया है। कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र पाकर  सम्मानित होने के बाद अपर  जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा ने कहा कि  सम्मानित होकर बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत खुशी की बात है कि आप सब पत्रकार लोग एक साथ यहाँ आये जिसके लिये आप सभी का आभार प्रकट करती हूँ ,इसके साथ ही मैं अपनी तरफ से पूरा प्रयास करूंगी कि विभाग और पत्रकारों के बीच बेहतर तालमेल बना रहे।


इस अवसर पर मुख्य रूप से पत्रकार उपस्थित रहे।


दिनेश वर्मा (JNI) शिवम सिंह (A B N-24) अनुराग मेहरोत्रा (B- भारत) रामानंद गुप्ता (सृस न्यूज) प्रदीप कुमार पाठक ( संज्ञान न्यूज) अनूप सिंह ( स्वतंत्र भारत) विश्वनाथ सोनी ( कैनविज टाइम्स) आदि।