रामपुर मथुरा की आर्यावर्त बैंक शाखा पर तपती धूप में ग्राहकों की भीड़


 विजय कुमार सिंह 
वी यस टी न्यूज


  जनता दर्पण/सीतापुर : रामपुर मथुरा में लॉक डाउन  के चलते  बेरोजगारी में मदद के लिए सरकार ने बेरोजगार, छोटे काम करने वाले, मजदूर पेशा लोगों, जन धन महिला खाताधारकों, उज्ज्वला योजना आदि में धन भेजकर सामयिक सहायता की है ।इस धन की निकासी के लिये ग्राहक महिला,पुरुषों को तपती ,धूप में घण्टों खड़े रहना पड़ता है। इन शाखाओं पर ग्राहकों  के लिए छाया का कोई इंतजाम नहीं,धन  निकासी इनके लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं।इन्हें तो  घरेलू खर्च के लिए कुछ रुपये चाहिए,भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का कैसे रहे ध्यान। रामपुर मथुरा की आर्यावर्त बैंक शाखा पर जेठ की तपती धूप में सैकड़ों महिला  , पुरुषों की भीड़ जमा दिखाई देती है।भूख ,प्यास से व्याकुल ये लोग 9 बजे सवेरे ही आ जाते हैं जिन्हें कई घण्टों धूप में खड़े या बैठकर इंतजार करना पड़ता है।
इनकी परेशानी  न शाखा प्रबंधक  देखते हैं न डंडा झिटकते गार्ड।रामपुर  मथुरा  में संचालित इंडियन बैंक की शाखा में जरूर  ग्राहकों के इस दर्द को देखा गया ।वहां के शाखा प्रबंधक ने तिरपाल डलवाकर ग्राहकों को छाया प्रदान की ।सोशल दूरी भी दिखाई दी। जहां अनेक संस्थाएं ,उदार हृदय लोग बेरोजगार ,जरूरतमंदों को  राशन किट बाँट रहे हैं तो क्या ये बैंक शाखाएं ग्राहकों को छाया भी नहीं दे सकतीं हैं।।       फोटो ,रामपुर मथुरा की आर्यावर्त बैंक शाखा पर तपती धूप में खड़े ग्राहक,सोशल डिस्टैंडिंग नदारत।