बाराबंकी में श्री राम वन कुटीर हड़िया कोल आश्रम पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह


आशीष वर्मा (जिला संवाददाता) बाराबंकी। श्री राम वन कुटीर हड़िया कोल आश्रम में आयोजित चिकित्सा शिविर में पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह। श्री राम वन कुटीर हड़िया कोल आश्रम में आयोजित चिकित्सा शिविर में आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह पहुंचे और वहां पहुंच कर उन्होंने मरीजों का हालचाल लिया व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। चिकित्सा शिविर में हो रहे नेत्र आपके ऑपरेशन में मरीजों से पूछताछ की और चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन करने पर आयोजकों को हार्दिक बधाई भी दी। इस अवसर पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मन्त्री जय प्रताप सिंह ने आयुष्मान योजना , प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग में होने वाले बदलाव , साथ ही भ्रष्टाचार के ऊपर योगी आदित्यनाथ की ज़ीरो नीति के तहत भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात भी कही। विगत 40 वर्षो से हाडियाकोल के जंगलों में स्थापित श्रीराम वन कुटीर आश्रम मानव सेवा की अनूठी मिसाल पेश कर रहा है। यहां अमेरिका , लंदन व देश के कुशल नेत्र चिकित्सको द्वारा 3000 से अधिक नेत्र रोगियों व 1000 से अधिक अन्य रोगों से पीड़ित मरीज़ों की शल्य चिकित्सा की जाती है।विशेष बात ये है कि मरीजों को नि शुल्क आपरेशन के साथ उनके खाने और रहने की उच्च कोटि की व्यवस्था भी की गई है।इस शिविर  के व्यवस्थापक 95 वर्षीय सूफी संत स्वामी राम ज्ञान दास जी के से प्रेरणा लेकर जालंधर, कोलकाता व राजसथान के प्रतिष्ठित अस्पतालों की पूरी टीम यहाँ सेवा करने आतीहै। इस शिविर की विशेष बात ये है कि सभी धर्मों ,वर्गों व जातियों के लोगों का एक साथ प्रसाद ग्रहण करते भी देखा जाता है।


विज्ञापन:-